शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पिछले लंबे समय से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से तत्काल रिजर्वेशन के टिकट बनाने का रेलवे की विजिलेंस ने भंडाफोड़ करते हुए कई टिकट जब्त किए। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे शाहजहांपुर रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर पर रेलवे की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी शुरू की। विजिलेंस की टीम ने सुबह से लाइन में लगकर आपरेशन शुरू किया। कुछ देर बाद तत्काल बुकिंग शुरू होने पर वही हुआ, जिसका अंदेशा जताया जा रहा था। लाइन में पहले से लगी विजिलेंस टीम के आगे कुछ लोग बुकिंग काउंटर पर खड़े थे। कुछ समय से लाइन में लगे एक व्यक्ति से टिकट बुक कर रहे कर्मचारी ने कई फॉर्म जमा कराकर तत्काल टिकट बना दिए। पहले से निगाह गड़ाए टीम ने टिकट देखने को मांगा तो लाइन में खड़ा व्यक्ति भाग निकला। विजिलेंस टीम ने जब बुक कराए टिक...