पाकुड़, जून 25 -- पाकुड़। स्कूली बच्चों को मिलने वाला मिड-डे-मील का अनाज विद्यालय पहुंचाने के बजाय ट्रांसपोर्टर के घर में अवैध तरीके से रखा हुआ मिला है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईशाकपुर गांव की है। सूचना मिलते ही मंगलवार देर रात को जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, एमओ सुमित मिश्रा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने छापेमारी करते हुए 105 बोरी में भरा चावल को जब्त कर मुफस्सिल थाना में रखा गया है। चावल की कालाबाजारी के लिए रखा हुआ था। विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...