गिरडीह, मई 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले में रह रहे पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी नागरिकों की शीघ्र पहचान कर अविलंब कार्रवाई करने को लेकर भाजपा गिरिडीह ने सोमवार को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। दुर्गा मंदिर पपरवाटांड के पास भाजपाई एकत्रित हुए। यहां एक सभा की गई। सभा में वक्ताओं के संबोधन के बाद भाजपाई झंडा बैनर के साथ पैदल मार्च और नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे। यहां उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया। जिसमें मुख्य रुप से बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा शामिल थे। पपरवाटांड़ में आयोजित सभा में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कह...