फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सीएम फ्लाइंग (मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ) की टीम ने गुरुवार रात त्योहारों से पहले एक अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली के रोहिणी निवासी व्यक्ति अलीपुर के खेत में तीन माह से चोरी-छिपे फैक्टरी चला रहा था। टीम को मौके से करीब दस हजार किलो अवैध पटाखे, एल्युमुनियम के बुरादे, कोयले के बुरादे आदि बरामद हुए हैं। तिगांव थाना की संचालक की तलाश में जुटी है। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तिगांव थाना क्षेत्र स्थित गांव अलीपुर के खेत में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही है। जहां पर पोटास आदि अवैध रूप से पटाखे बनाने की सामग्री रखी हुई है, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, बिजली निगम के ...