फरीदाबाद, मई 13 -- पलवल। हथीन थाना इलाका स्थित बीती देर रात हथीन के औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से इंजेक्शन बना रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने फैक्ट्ररी की मशीनों को सील कर 13 प्रकार की दवाईयों से भरी 19 पेटी बरामद की। फैक्ट्री के लाइसेंस को विभाग ने करीब पांच माह पहले सस्पेंड कर दिया था फिर भी दवाइयां बनाई जा रही थी। बता दें, हथीन के औद्योगिक क्षेत्र में काफी फैक्टरियां हैं। इन फैक्ट्रियों में बिल्डज फार्मा के नाम से भी एक फैक्ट्री बनी है, जो इंजेक्शन बनाती है। यह फैक्ट्री काफी दिनों से यहां बनी हुई है, लेकिन किसी कारणवश विभाग ने करीब पांच माह पहले इसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। लाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी यह लगातार इंजेक्शन बना रही थी। कार्रवाई- जब विभाग ने करीब पांच माह पहले इसका लाइसेंस सस्पें...