अमरोहा, अगस्त 4 -- अवैध तरीके से अस्पताल संचालित करने के आरोप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर संचालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। मरीजों की जान से खिलवाड़ कर अवैध धन अर्जित करने संबंधी धारा लगाई गई है। चिकित्सा अधीक्षक ध्रुवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 23 जुलाई को नगर के रहरा अड्डा सब्जी मंडी के पास स्थित श्री प्रकाश अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में उक्त अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र आदि वांछित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए। अस्पताल को अनाधिकृत रूप से संचालित होना मानते हुए संचालक राजेश कुमार पुत्र नामालूम निवासी मोहल्ला कोट पूर्वी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ...