नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे, कॉलोनियों के आसपास अवैध तरीके से लगातार कूड़ा फेंका जा रहा है। कई स्थानों पर पार्कों में भी कूड़ा फेंका गया। इन सब मामलों के खिलाफ निगम प्रशासन ने बीते एक सप्ताह के दौरान 79 चालान काटे हैं। इसमें कूड़े को मौके पर ही अलग-अलग न करने के खिलाफ भी चालान काटे गए। अधिकारियों ने बताया कि एनजीटी के दिशा-निर्देशों पर उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसमें अवैध तरीके से सड़कों व अन्य स्थानों पर कूड़ा फेंकने को लेकर उल्लंघनकर्ताओं के दो हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के चालान काटे गए हैं। इस संबंध में जोन स्तर पर कर्मचारियों को निगरानी के लिए आदेश भी दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...