नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे, कॉलोनियों के आसपास अवैध तरीके से लगातार कूड़ा फेंका जा रहा है। कई स्थानों पर पार्कों में भी कूड़ा फेंका गया। इनके खिलाफ निगम प्रशासन ने बीते एक महीने के दौरान दो सौ से अधिक चालान काटे हैं। इसमें कूड़े को अलग-अलग न करने के खिलाफ भी चालान काटे गए। अधिकारियों ने बताया कि एनजीटी के दिशा-निर्देशों पर उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसमें अवैध तरीके से सड़कों व अन्य स्थानों पर कूड़ा फेंकने को लेकर उल्लंघनकर्ताओं के दो हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के चालान काटे गए हैं। इस संबंध में जोन स्तर पर कर्मचारियों को निगरानी के लिए आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही, सभी जोन में सफाई इंस्पेक्टर, सहायक सफाई इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारियों की ...