कन्नौज, दिसम्बर 25 -- छिबरामऊ। कोतवाली पुलिस ने सौरिख रोड से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों युवक नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में वांछित थे। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि कस्बा चौकी इंचार्ज मनुजकुमार व मंडी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार चतुर्वेदी ने सौरिख रोड पर मोहल्ला सैय्यदवाड़ा निवासी अरसान पुत्र सकील उर्फ कल्लू व मोहल्ला चौधरियान निवासी राजा पुत्र जियाउल हसन उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया। उन दोनों के पास से एक-एक अवैध तमंचा व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। मालूम हो कि करीब एक सप्ताह पहले नगर के एक मोहल्ले से रात के अंधेरे में नाबालिग किशोरी को दोनों युवक अपने एक अन्य साथी के सहयोग से भगा ले गए थे। इस मामले की किशोरी के भाई ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि क...