हरिद्वार, अगस्त 13 -- बहादराबाद। पुलिस ने मंगलवार को गश्त के दौरान एक युवक को लूट की योजना बनाते हुए अवैध तमंचे के साथ दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी सहदेवपुर थाना पथरी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि डॉ. आकाश चौहान, अंशुल चौहान और सुशांत चौहान ने थाना बहादराबाद पहुंचकर एक युवक को तमंचा और बाइक के साथ पुलिस के सुपुर्द किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोबिन कटारिया पुत्र बबलू कटारिया निवासी सहदेवपुर बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है अन्य साथी फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...