मेरठ, अगस्त 2 -- थाना पल्लवपुरम पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान के दौरान अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचे के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष पल्लवपुरम रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पल्लवपुरम पुलिस ने चेकिंग के दौरान पल्हेड़ा निवासी प्रिंस पुत्र विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...