अमरोहा, अक्टूबर 10 -- हसनपुर। चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ दिल्ली निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सैदनगली थाना पुलिस की टीम पाकबड़ा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संभल की दिशा से आ रहे कार सवार संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस टीम ने कार रुकवाई व तलाश की। पुलिस ने कार से अवैध तमंचा बरामद किया। एसआई सतेंद्र नागर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी साहिल पुत्र शोएब खान निवासी गली नंबर चार नार्थ गोडा मेंडू थाना भजनपुरा दिल्ली है। उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...