शामली, अक्टूबर 6 -- क्षेत्र के गंगेरू मार्ग पर देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से एक बदमाश को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर ईख के खेत के रास्ते फरार होने में सफल रहा। गंगेरू चौकी प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ देर रात गंगेरू मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पकड़े जाने के डर से एक आरोपी ने सीधे पुलिस पर गोली चला दी। अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए दो...