लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- पसगवां थाना क्षेत्र की ताजपुर चौकी पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी अंकुर कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम रमपुरा, मोहम्मदपुर नहर पटरी के पास से अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज कश्यप पुत्र झब्बू, निवासी बूढ़ागांव, थाना पिहानी, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पसगवां पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...