अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान में अहिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पटेल नगर तिराहे के पास से युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उप निरीक्षक शुभम मिश्रा, हेड कांस्टेबल वंशीलाल वर्मा, हरि प्रकाश यादव, कांस्टेबल दीपक सिंह व अर्जुन राजभर रविवार को रात्रि गश्त व सघन चेकिंग के लिए पटेल नगर तिराहे पर थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर बाइक से एक युवक आते दिखाई देने पर वह भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कोड़रा निवासी सत्य प्रकाश पुत्र अमरजीत वर्मा के कब्जे से तमंचा और दो कारतूस बरा...