मऊ, सितम्बर 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसके विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में लगभग 25 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इसके पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो आधार कार्ड, 500 नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। थाने लाकर रविवार को संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे एवं कोतवाल कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक वलीदपुर सरफराज खान और उप निरीक्षक राजेश कुमार हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदाबाद-घोसी मार्ग पर पहुंचे। यहां पुलिस को देखते ही एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा। इसी बीच पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी तमंचा, एक ...