पाकुड़, जुलाई 25 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड क्षेत्र में बेच रहे अवैध तंबाकू के खिलाप आधा दर्जन दुकान में शुक्रवार को बीडीओ संजय कुमार ने औचक छापामारी किया। साथ ही 2100 रुपया जुर्माना वसूली किया। जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा चोक, डहरलंगी व धरमपुर मोड़ में स्थित सात दुकानों में छापामारी कर दुकानों से मिले गुटका, सिंगरेट व खैनी के पुड़िया को जब्त किया। बीडीओ ने अवैध तंबाकू जब्त कर संबंधित दुकानदारों को तीन-तीन सौ रुपया जुर्माना वसूला। बीडीओ ने सभी दुकानदारों को शक्त हिदायद दिया कि आज से तंबाकू नशीली पदार्थ बेचना कानूनन अपराध है। जिसके सेवन से लोग असाध्य रोग के शिकार होकर असमय स्वर्ग सिधार जाते है। इसलिए आज से तंबाकू जनित समान को नहीं बेचे और लेने वाले को भी इस से होने वाले रोग के बारे में जानकारी दे। आगे चलकर भी अगर दुकानदार को तमाकू बेचते ह...