कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अवैध ढीबरा, कोयला, बालू और पत्थर के उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर पूर्ण रोक लगाने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। आपको बताते चलें कि हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से जिले में अवैध ढ़ीबरा का खनन, परिवहन और भंडारण का मुद्दा उठाया था। साथ ही आगे भी उठाता रहेगा। एसपी ने बैठक के दौरान जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। मेघातरी चेकपोस्ट पर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने वाले सअनि पटवारी हांसदा एवं पुलिस ...