कोडरमा, नवम्बर 2 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत मेनपहाड़ी जंगल स्थित अवैध ढिबरा खदान में शुक्रवार को हुई चाल धंसने की घटना में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मसनोडीह निवासी शंभू मेहता के रूप में हुई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं ढिबरा तस्करों की सक्रियता और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मेनपहाड़ी जंगल में संचालित एक अवैध ढिबरा खदान में कई मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल धंस गई, जिससे दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना के बाद खदान में मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय खनन तस्करों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। इनमें शंभू मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी कमर की हड्डी पूरी तरह टूट चुकी थी, जबकि दू...