चंदौली, नवम्बर 6 -- सैयदराजा (चंदौली)। जिले में अवैध ढंग से लाल बालू का परिवहन करने वाले एक दर्जन ट्रकों पर सैयदराजा पुलिस व खनन विभाग ने गुरुवार सुबह संयुक्त कार्यवाई की। इसके साथ ही जुर्माना लगाया गया है। वहीं, उपखनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 05 ट्रकों के वाहन स्वामी और चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए ट्रकों को सीज कर दिया गया। चेकिंग कर रही टीम ने लाल बालू/मोरम लदे वाहनों द्वारा बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट पास के ही बिहार राज्य से उत्तर प्रदेश में लाल बालू/मोरम का परिवहन किया जा रहा था। पंजीकृत अभियोग के आधार पर सैयदराजा पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...