जहानाबाद, अगस्त 18 -- हुलासगंज, निज संवाददाता कंदौल गांव के पास मुहाने नदी से सोमवार को दोपहर में बालू का उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को हुलासगंज पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। साथ ही ट्रैक्टर चालक सह मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने इस संबंध में बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लगातार दिन में ही बालू का उठाव अवैध रूप से धड़ल्ले से किया जा रहा है ।थाना अध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना खनन निरीक्षक को दी गई तथा एक टीम बनाई गई जिसमें खनन निरीक्षक मिथिलेश सिंह के साथ-साथ थाना अध्यक्ष शामिल थे। नाटकीय ढंग से मौके पर बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर मालिक एवं ट्रैक्टर को दबोच लिया गया हालांकि ट्रैक्टर लोड कर रहे मजदूर भागने में सफल हो गए ।पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में लाया गया है तथा ट्रैक्टर मालिक को भी हिरासत में ले ...