हापुड़, जुलाई 16 -- भाकियू के प्रतिनिधि मंडल में जिला कृषि अधिकारी को सौंपा ज्ञापन किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग करते हुए अवैध ढंग से फैक्ट्रियों में उर्वरक भेजे जाने का आरोप लगाया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने जिला कृषि अधिकारी को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि डीएपी की रैक जल्द से जल्द लगाई जाए, ताकि किसान की खेती को नुकसान न पहुंचे। नैनो यूरिया, जिंक, सल्फर आदि की टैगिंग किसानों पर जबरन न की जाए। तो किसानों के नाम पर फैक्ट्री में बेचा जा रहा है उर्वरक-- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि फर्जी किसानों के नाम पर उर्वरक देकर अवैध ढंग से फैक्ट्रियों को बे...