संतकबीरनगर, मई 13 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की दरियादिली बरकरार है। छापेमारी में अवैध अस्पताल के संचालन का खुलासा होने के बाद भी बड़ा एक्शन लेने की बजाए अर्थदंड लगाकर राहत दिया जा रहा है। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार मौर्य के औचक निरीक्षण में बांसी कस्बे के आर्यनगर में बिना पंजीकरण के हॉस्पिटल संचालित मिला है। इस अवैध अस्पताल के विरुद्ध एक्शन लेने की बजाए 25 सौ रुपये अर्थदंड लगाकर राहत दे दिया गया है। इससे अवैध संचालकों के हौसले बुलंद हैं। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया व नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बांसी कस्बे के आर्यनगर निवासी निधि शुक्ला व वंदना शुक्ला को पत्र जारी किया है। इसमें उल्लेख किया है कि पांच मार्च को दोपहर के समय प...