आगरा, जुलाई 31 -- जिले में बीती 28 जुलाई को कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पटियाली तहसील के थाना सिढपुरा क्षेत्र में छापेमारी की थी। इस दौरान अवैध रूप से भंडारित 758 बैग डीएपी उवर्रक जब्त किए गए। बिना लाइसेंस डीएपी का भंडारण करने पर विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्रा की संयुक्त टीम ने बीती 28 जुलाई अवैध डीएपी का भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान सिढ़पुरा क्षेत्र में बढ़ी मात्रा में डीएपी का भंडारण होते पाया गया। टीम ने 758 बैग डीएपी को जब्त कर गांव में ही सुपुर्दगी में दे दिया था। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डीएपी का अवैध रूप से बिना लाइसेंस भंडारण करने के मामले में गांव नगला गोवर्धन के चरण सिंह, गांव बिलौटी...