अमरोहा, नवम्बर 12 -- गजरौला, संवाददाता। भाकियू संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को नगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर हुई। अवैध टोल प्लाजा को हटाने की मांग की गई। अवैध रूप से लगाया गया टोल प्लाजा न हटाए जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। वक्ताओं ने कहा कि कोई भी टोल प्लाजा 60 किमी के बाद ही स्थापित किया जाएगा जबकि, छजरासी से बृजघाट टोल प्लाजा की दूरी मात्र 50 किमी है। दूसरी ओर बृजघाट से जोया टोल प्लाजा की दूरी मात्र 37 किमी है। आरोप लगाया कि दोनों में एक टोल प्लाजा राष्ट्रीय सड़क परिवहन निगम के नियमों के विरुद्ध है। अवैध टोल प्लाजा तुरंत बंद कराने की मांग की। विकास प्राधिकरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब गजरौला जिला मुरादाबाद में आता था, तब गजरौला में विकास प्राधिकरण कार्यरत था। अमरोहा जिला बनने के बाद मुरादाबाद जिले से गजरौल...