मेरठ, सितम्बर 13 -- डीएम डा.वीके सिंह ने कहा कि शहर से देहात तक अवैध टैक्सी, ई-रिक्शा स्टैंड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही इसे बंद कराया जाए। ई-रिक्शा को व्यवस्थित कर केवल निर्धारित रूट में ही संचालन करने की अनुमति हो। डीएम ने शुक्रवार को विभिन्न मामलों को लेकर बैठक की। कहा कि अवैध टैक्सी, ई-रिक्शा स्टैंड पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ई-रिक्शा का संचालन निर्धारित रूट पर ही हो, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कराएं। बिजली विभाग को निर्देशित किया कि औद्योगिक में ट्रिपिंग एवं विद्युत आपूर्ति की अन्य समस्याओं को दुरूस्त किया जाए। बिजली चोरी की जांच ठीक प्रकार से की जाए। लाइन लॉस को कम करने के लिए कहा। डीएम ने आगामी त्योहारों को लेकर जिले में अभियान चलाकर ढीले विद्युत तार, ट्रांसफार्मर आदि को ठीक कराने पर जोर दिया ताकि कोई दुर्घटना न हो। ...