शामली, सितम्बर 25 -- अवैध टैक्सी स्टैंड की शिकायत को लेकर आरटीओ शामली के निर्देश पर पहुंचे असिस्टेंट ने विभिन्न मामलों के चलते 21 वाहनों का चालान कर दिया। वही अवैध टैक्सी स्टैंड के मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना भवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर रहने वाले पीड़ित शोएब अहमद ने एआरटीओ शामली वह नगर पंचायत को उनके प्रतिष्ठान के आगे अवैध टैक्सी स्टैंड लगे रहने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसके चलते ए आरटीओ शामली रोहित राजपूत ने अपने असिस्टेंट इरशाद अली को मामले के जांच के लिए भेजा था जांच पर आए एआरटीओ असिस्टेंट इरशाद अली ने जांच के दौरान मौके पर मिले रास्ते से घूमते पांच जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों का चालान कर दिया। वही धुंधली प्लेट होने पर पांच वाहनों, ओवरलोड में 10 वाहनों व बिना परमिट अवैध रूप से टैक्सी में ...