मुजफ्फर नगर, जून 7 -- अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों के फरार चल रहे साथियों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गयी है। पुलिस ने मेरठ समेत कई स्थानों पर दबिश दी है। अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के लिए सामान उपलब्ध कराने वाले जुनैद की पुलिस तलाश में जुटी है। फरार साथियों की तलाश में कई जनपदों की पुलिस से स्थानीय पुलिस ने समन्वय बनाया है। वहीं एटीएस भी मामले की जांच कर रही है। साइबर क्राइम थाना व दूर संचार विभाग की टीम ने तितावी थाना क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा था। अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के लिए साइबर अपराधी लोगों से पैसों की ठगी करते थे। इस मामले में पुलिस टीम ने मोसिन निवासी काजीखेड़ा, सद्दाम हुसैन निवासी कम्हेडा थाना ककरौली व मो. फिरोज निवासी कल्याणसिंह कस्बा मवाना मेरठ को गिरफ्तार किया था। पुलिस ...