मुजफ्फर नगर, जुलाई 31 -- थाना साइबर क्राइम पुलिस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले गिरोह में शामिल में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान जाने की फिराक में था। उसके मोबाइल से साइबर क्राइम पुलिस को व्हाट्सएप चेट मिली है। पुलिस ने चेट को लेकर जांच कर रही है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व तितावी थाना क्षेत्र में एक फर्जी अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को पकडकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कई आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। साइबर क्राइम प्रभारी सुल्तान सिंह अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी ने बताया कि साइबर क्...