प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। रेलवे ई-टिकट की नई व्यवस्था के बाद गोपनीय इनपुट मिलने के बाद आरपीएफ छापेमारी कर दलालों को पकड़ रही है। दो माह के भीतर जिले में 25 अवैध टिकट वेंडरों की धरपकड़ कर आरपीएफ ने जुर्माना वसूल किया है। आरपीएफ के रडार पर जिले के कई साइबर कैफे संचालक हैं। भारतीय रेलवे की ओर से अब नई व्यवस्था के तहत रेलवे टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। एक ही यूजर आईडी से एक साथ अलग-अलग समय पर कई टिकटों की बुकिंग करने वाले साइबर कैफे संचालकों की धरपकड़ आरपीएफ कर रही है। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार का दावा है कि दो माह के भीतर उनकी टीम ने जिलेभर में छापेमारी कर 25 अवैध वेंडरों की पहचान कर केस दर्ज किया। ऐसे वेंडरों ने मुकदमा से छुटकारा पाने के लिए रेलवे की कोर्ट में जुर्माना ज...