हापुड़, मई 24 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ चुंगी पर आसपास के मोहल्लों की काफी संख्या में महिलाएं शनिवार को यहां बनी अवैध झुग्गी झोपड़ी का विरोध करने जा पहुंची। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली (घुमंतू जाति) की महिलाओं से उनकी सर्विस रोड पर नोकझोंक हो गई। इस दौरान महिलाओं ने अवैध झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों पर अवैध कब्जा करने समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए। वहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं ने मोहल्लेवासी महिलाओं पर फर्जी आरोप लगाकर उनका शोषण करने का भी आरोप लगाया। इस बीच सर्विस रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। मोहल्ला लक्ष्मणपुरा, हरजसपुरा, कविनगर, प्रहलादगढ़ी, मोहितपुरम, असगरपुरा, बनारसीपुरा व चेतनपुरा की सैंकड़...