कानपुर, नवम्बर 26 -- ट्रेन में सफर करते हुए चेनपुलिंग करने के मामले में कनपुरिये टॉप पर हैं। प्रयागराज मंडल के कानपुर में 2025-26 में 625 मामले सामने आए हैं। यह पूरे मंडल में सबसे ज्यादा हैं। बता दें कि आठ महीनों में प्रयागराज मंडल के 21 स्टेशनों में कुल 4022 बार चेन पुलिंग कर ट्रेनों को गैर कानूनी रूप से रोका गया था। रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई भी गई, वहीं आरोपितों पर जुर्माना भी लगाया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वे मामले हैं, जो कार्रवाई होने पर सामने आए हैं। बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन में अप्रैल से अब तक कुल 625 चेन पुलिंग के मामले हुए हैं। इसके बाद टूंडला में 388, इटावा में 285, प्रयागराज जंक्शन पर 284, फतेहपुर में 283 और पनकी धाम पर 36 मामले दर्ज किए गए है। इनमें सबसे कम 18 मामले अनवरगंज स्टेशन पर दर्ज हुए हैं। प्रयागरा...