मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जनपद में कथित तौर पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे चिकित्सा संस्थानों पर कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई। तय किया गया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, अस्पताल, एक्सरे सेंटर आदि निजी चिकित्सा प्रतिष्ठानों पर छापे मारेंगी। ऐसे संस्थानों द्वारा पूर्व में लगाई गई सील को तोड़कर इनका संचालन दोबारा शुरू किया जाना बंद कराया जाएगा। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव बेलवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें कथित तौर पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे चिकित्सा संस्थानों को सूचीबद्ध करके उन्हें नोटिस जारी करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...