अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को पीसीपीएनडीटी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनपदीय सलाहकार समिति की बैठक ली। निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक निजी चिकित्सा संस्था (हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी, क्लीनिक आदि) अपने मुख्य द्वार पर पंजीयन प्रमाण पत्र को चस्पा करेंगे। यदि किसी निजी चिकित्सा संस्था में पंजीयन प्रमाण पत्र चस्पा और उपलब्ध नहीं पाया जाता तो उस पर सीलिंग की करवाई की जाए। सभी चिकित्साधीक्षक व नोडल अधिकारियों को इस बावत निर्देशित किया। कहा कि जिस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जो चिकित्सक अधिकृत हो वह सिर्फ अपने योग्यता के मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड करें। सेंटर पर गर्भवती महिलाओं के फॉर्म-एफ को सुरक्षित रखेंगे। नोडल अधिकारी निरीक्षण में इसका परीक्षण करेंगे। अनुपालन नहीं होता मिला तो संबं...