शामली, जुलाई 13 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उददा में नहर पुल के पास बीती रात पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम लखन उर्फ लाख पुत्र राजकुमार निवासी भाव श्रीरामपुर थाना ननौता बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम दीपक पुत्र सोमपाल निवासी मोहल्ला अफग़नान थाना ननोता जिला सहारनपुर बताया। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुए। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस उप निरीक्षक विपिन कुमार धर्मेंद्र पंकज शर्मा विजय मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...