रामपुर, अगस्त 18 -- जिले में मानकों को ताक पर रखकर पोल्ट्री फार्म चल रहे हैं। जिससे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों को खतरा है। नियम यह कहता है कि पोल्ट्री फार्म के लिए पशुपालन और प्रदूषण दोनों विभागों से अनुमति लेनी चाहिए। मगर जिले भर में गांव-देहात में बिना अनुमति के पोल्ट्री फार्म गांव-देहात में खुले हैं। बर्ड फ्लू के बाद जब से टीमों ने दौड़ लगाई है, तब से गांव-गांव अवैध पोल्ट्री फार्म खुलने की जानकारी आ रही है। उधर, अधिकारियों का कहना है कि जिले में जो फार्में पंजीकृत नहीं है, उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पशुपालन विभाग ने मिली जानकारी के अनुसार पोल्ट्री फार्म के लिए जितना महत्वूर्ण उपयुक्त स्थान, वेंटिलेशन, प्रकाश व्यवस्था और तापमान आदि रहता है उतना ही महत्वपूर्ण इसके संचालन के लिए अनुमति लेना होता है। नियमों के अनुसार जब कोई व्यक्ति पोल...