कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव में अवैध रूप से संचालित एक चर्च और उससे जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस की जांच अब और गहन हो गई है। पूरे मामले का एक नया पहलू तब सामने आ रहा कि अवैध चर्च से जुड़े कुछ तार केरल से जुड़े हैं। वहीं कानपुर के चर्च से निर्देश मिलते थे । सूत्रों की मानें तो क्रिसमस डे पर इंग्लैंड से तीन लोगों के चर्च में आने की तैयारी की जा रही थी, जिससे शक और गहरा हो गया। ग्रामीणों की शिकायत और प्राथमिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पन्नालाल, उसके भाई विद्यासागर और पड़ोसी उमाशंकर के खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम की धारा 3/5 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को की गई कार्रवाई में पुलिस ने चर्च से तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया था। मौके से अंगूर का ...