सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ दो नशा तस्करों को पकड़ लिया और चालान कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना प्रभारी सुनील नागर व उनकी टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से सादिक पुत्र मोहसीन व अनवर पुत्र शफी निवसीगण ग्राम असगरपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को 330 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ लिया और चालान कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए नशा तस्करों में सादिक के खिलाफ पहले भी पांच मुकदमें गंभीर धाराओं में मिर्जापुर थाने में दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...