झांसी, दिसम्बर 5 -- झांसी। पूरे मंडल में जल्द ही अवैध ढंग से रह रहे बांगाला देशियों कि सूची बनाएं। साथ उन घुस पैठियों की जानकारी एकत्र करें जो गलत तरीके से यहां पर रह रहे हैं। यह आदेश आईजी ने समस्त पुलिस अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने एसआईआर के संबंध में काफी संभलते हुए कहा कि इस पर लोगों को जागरुक करने का काम भी हम करें तो बेहतर होगा। बांग्लादेशी और अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें रखने के लिए झांसी में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे से मिलकर आईजी महानगर में स्थल चिह्नित करेंगे। आईजी आकाश कुलहरि ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर डिटेंशन सेंटर झांसी में बनाया जाएगा। यहां पर झांसी रेंज के ललितपुर, झांसी और जालौन जिले में मिलने वाले घुसपैठियों को तब तक रखा जाएगा, जब तक उन्हें उनके देश न भेज ...