लखनऊ, नवम्बर 10 -- चिनहट में देवा रोड पर सालों से चल रही अवैध ग्लास फैक्टरी में रविवार दोपहर आग लग गई। आग की तपिश से फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रमों में ताबड़तोड़ धमाके हुए। इससे इलाके में दहशत फैल गई। दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। देवा रोड पर जेनेशेस विंडोर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से व्यवसायी आनंद राव की ग्लास फैक्ट्री है। रविवार दोपहर मैनेजर देशरथ अपने केबिन में थे। इस बीच पिछले हिस्से में धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। वह शोर मचाते हुए बाहर भागा। कर्मचारियों की मदद से पानी पेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस बीच आग की तपिश से फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रम ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटने लगे। आग और विकराल हो उठी। दमकल ...