भभुआ, अगस्त 11 -- गोद लेने की प्रक्रिया से संबंधित कानून को लेकर किया गया जागरूक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्लस टू बालिका विद्यालय में सोमवार को गोद लेने की प्रक्रिया और उससे संबंधित कानूनों की जानकारी छात्राओं को देने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन पैनल अधिवक्ता जावेद खान और अधिकार मित्र अरविंद कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मानदंड और बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने अवैध गोद लेने से होने वाले जोखिम पर भी प्रकाश डाला और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और हमें खुशी है कि हमारे विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के लोगों को...