चंदौली, मई 19 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर में रविवार की रात एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध तेल कटिंग और पेट्रोलियम भंडारण के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में डीजल, पेट्रोल, ड्रम, तेल कटिंग के उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की गई। प्रशासन को लंबे समय से हमीदपुर क्षेत्र में अवैध रूप से तेल की कटिंग और पेट्रोलियम उत्पादों के भंडारण की शिकायत मिल रही थी। इसके आधार पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की योजना बनाई। देर रात टीम ने हमीदपुर में एक गोदाम पर धावा बोला, जहां बड़े पैमाने पर डीजल और पेट्रोल के ड्रम, तेल कटिंग के लिए रखे उपकरण पाए गए। इस कार्रवाई से क्षेत्र म...