हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाकर छापामारी की कार्रवाई की गई। इसके तहत मौके पर टीम को चार पेट्रोमेक्स, तीन बड़े घरेलू सिलिंडर और एक रिफिलिंग काटा और मशीन मिली। मौके पर अवैध रूप से गैस रिपेयरिंग कर रहे टैंपो भी सीज किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दिनभर विभाग की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या पांडे और पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...