हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी, संवाददाता। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ लाइन नंबर छह में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गैस रिफिलिंग के उपकरण और सिलेंडर बरामद किए। दोनों मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक राहुल सिंह डांगी ने बताया कि लाइन नंबर छह में बिलाली मस्जिद क्षेत्र में किराए के कमरे में जमशेद नाम के युवक को घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करते पकड़ा गया। टीम ने मौके से छह सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और अन्य सामान बरामद किया। वहीं बंजारन मस्जिद क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान के प्रथम तल में भी घरेलू गैस रिफिलिंग का काम पकड़ा गया। मौके पर आरोपी मोहम्मद आमिर उपकरणों से टेंपो में घरे...