रुडकी, जुलाई 8 -- कांवड़ यात्रा मार्ग की चेकिंग के दौरान मंगलवार को तहसीलदार ने कस्बे की एक दुकान में रसोई गैस के सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग पकड़ ली। उन्होंने मौके से छह गैस सिलेंडर व कुछ अन्य सामान भी जब्त किया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर दुकान के मालिक सौरभ कुमार सिंघल के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...