अमरोहा, अप्रैल 21 -- गैस रिफलिंग के दौरान मारुति वैन में आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मची रही। हादसे में वैन चालक झुलस गया। पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक रविवार दोपहर बाद गांव के बाहर अपनी मारुति वैन में घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग कर रहा था। इस दौरान वैन में अचानक आग लग गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। मारुति वैन चालक झुलस गया। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि, तब तक आग से वैन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि गैस रिफिलिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगी। थानाध्यक्ष सुकर्मपाल राणा ने हादसे की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...