एटा, मई 8 -- शहर के मार्गों पर खुलेआम अवैध गैस किट लगाकर ओवरलोड़ दौड़ रही चार स्कूल वैन को सीज किया गया। अधिकारियों ने क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाली वाहन चालकों का चालान भी किया है। हिन्दुस्तान बोले के तहत इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। सहायक संभागीय परिवहन की ओर से शहर में स्कूल बच्चों को लाने ले जाने वाली वैन की चेकिंग की गई। जांच में बच्चे बुरी तरह से भरे हुए मिले। एक स्कूल वैन अवैध गैस किट लगी हुई मिली। इसमें स्कूली बच्चे सवार पाए गए। अधिकारी ने बताया कि अवैध गैस किट लगे वाहन में कभी भी हादसा हो सकता है। इससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है। अवैध गैस किट लगी स्कूल वैन को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य तीन स्कूल बैन को क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में सवार करने को लेकर चालान करने की कार्रवाई की ...