गढ़वा, दिसम्बर 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। बुधवार को श्रीबंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने थाना प्रभारी रजनी रंजन के साथ संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाते हुए अवैध गिट्टी-बालू खनन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू और गिट्टी का बाहर से लाकर स्टॉक कर ट्रैक्टरों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर बेचा जा रहा है। उक्त सूचना की पुष्टि के बाद एसडीओ ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान खरौंधी मोड़ के समीप बड़े पैमाने पर अवैध गिट्टी और बालू का स्टॉक पकड़ा गया। जहां बिना किसी लाइसेंस और अनुमति के खनिज जमा कर बेचा जा रहा था। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद स्टॉक को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की। उसके अलावा अभियान के दौरान हाई स्कूल समीप मुख्य पथ से एक बालू लदा...