गोरखपुर, नवम्बर 6 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के चियूटहां पुल के पास पुलिस ने बुधवार रात एक गांजा कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से एक किलो सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव ने बताया कि वह उपनिरीक्षक विशाल श्रीवास्तव और आरक्षी प्रदीप के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कौड़िया की तरफ से एक व्यक्ति झोला लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान राममिलन यादव पुत्र मल्लर यादव निवासी नूरुद्दीनचक, थाना चिलुआताल के रूप में हुई। झोले की तलाशी में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...