मुरादाबाद, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर खुर्द चौराहे पर संचालित एक निजी अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किए जाने की शिकायतें लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज मूंढापांडे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की,छापेमारी के दौरान अस्पताल में जरूरी दस्तावेजों की कमी, बिना पंजीकरण व अनाधिकृत तरीके से गर्भपात कराने की शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई और दस्तावेज खंगाले गए, प्राथमिक जांच में अस्पताल द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट तथा एमटीपी एक्ट का उल्लंघन सामने आया है,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया है। साथ ही, मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई...